परिचय - १ - बचपन एवं शिक्षा (1916-1938)


श्री शिव दयाल परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव का जन्म २८ फरवरी, १९१६ को ग्वालियर में हुआ ।

इनके पिता श्री परमेश्वरदयाल श्रीवास्तव ग्वालियर के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा ग्वालियर रियासत के दीवाने मजलिस व दीवाने कानून के सदस्य थे।

जब यह तीन वर्ष के थे, इनकी माता श्रीमती गिरिजेश्वरी देवी ने श्री राम चरित मानस की चौपाइयां याद करा के इनमें आध्यात्म और भक्ति बीजारोपण किया । विद्यारम्भ तो बाद में हुआ ।

इनके पिताजी ने इन्हें धर्मनीतियाँ समय समय पर सिखाई और स्वयं कानूनी सूत्रो से इनकी विधि शिक्षा की आधार शिला रखी .

No comments: