
अधिवक्ता वर्ग से श्री शिव दयाल मात्र ४२ वर्ष की अल्प आयु में सन् १९५८ में मध्य प्रदेश हाइ कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश (जज) नियुक्त हुए । सन् १९७५ में वरिष्ठता के आधार पर चीफ़ जस्तिस नियुक्त हुए और सन् १९७८ में सेवानिवृत्त हुए। उन २० वर्षों में जस्टिस शिवदयाल ने हज़ारों निर्णय दिये । अनेक अवसरों पर अखिल भारतीय समाचार पत्रों व पत्रिकाओं ने उनकी निर्भयता पर साधुवाद दिया ।
चीफ़ जस्टिस शिवदयाल ने अपने राज्य के न्यायालयों में नयी गति और नये उत्साह से कार्य कराया । उनके कार्यकाल में न्यायपालिका के लिये तीन सूत्र थे :
- न्याय वास्तविक हो ।
- न्याय शीघ्र हो ।
- न्याय सस्ता हो .